Gua (गुआ) : गुआ वन देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने एवं निर्वस्त्र करने को लेकर को लेकर जहां आज सोमवार को पूरा गुआ को हिंदू संगठनों ने बंद किया. वहीं आपात बैठक कर काफी संख्या में हिंदू संगठनों ने गुआ रामनगर से रैली निकालते हुए गुआ थाना पहुंचे. प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग एवं गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार को अभिलंब निलंबित करने की मांग की गई.

इस दौरान हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने गुआ थाना का प्रभार संभाला है तब से थाने में जल्द कोई केस नहीं की जाती है. और दोनों पार्टियों में समझौता कर मोटी रकम की मांग की जाती है.

जिप सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप
साथ ही नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराने के एवज में प्रत्येक लोगों से 500/- रुपए की मांग की जाती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी नीतीश कुमार महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.

मामला को बिगड़ता देख करीबन 7 बजे किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार, बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंड़ी थाना प्रभारी नयन कुमार गुआ थाना पहुंचे और हिंदू संगठनों को शांत कराने का काफी प्रयास किया. परंतु हिंदू संगठनों ने उनकी भी बात नहीं सुनी और अभिलंब थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे.
http://हक की लड़ाई में गुआ वासियों के साथ चट्टान बनकर खड़ी गीता कोड़ा