Chaibasa :- चाईबासा के पिल्लई हॉल मैदान में श्री श्याम के नाम कार्यक्रम “एक शाम श्याम के नाम” आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा, पश्चिमी सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, मारवाड़ी सम्मेलन शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें :- Chaibasa: श्री श्याम परिवार चाईबासा की नई कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन
“एक शाम श्याम के नाम” श्याम प्रभु के भजन कार्यक्रम
आयोजन समिति करने वाले श्याम कराने वाले श्याम, चाईबासा की ओर से यहां बाबा श्याम का भव्य दरबार बनाया गया था. जहां श्याम प्रभु को छप्पन भोग चढ़ाया गया. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा.
भजन गायक
कोलकाता से आए सुप्रसिद्ध कलाकार राज पारीक, चंडीगढ़ से आए तेजी ब्रदर्स और जमशेदपुर की ज्योति रानी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. जिसको सुनकर उपस्थित भक्त मंत्र- मुग्ध हो गए. देर रात तक बाबा श्याम के भक्त भजनों की गंगा में डुबकी लगाते रहे. भजन संध्या से पहले श्री श्याम प्रभु की पूजा- पाठ पुरोहित निरंजन शर्मा व प्रमोद कुमार मिश्र ने विधिवत रूप से करायी. भक्तों की ओर से श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सुव्यवस्थित ढंग से सजाया गया था. जिसको देख आयोजन समिति व आए भक्त देखते ही रहे.
भजन कार्यक्रम में उपस्थित लोग
यह कार्यक्रम युवाओं की ओर से चाईबासा में पहली बार किया गया और जो काफी सफल रहा. इस मौके पर आयोजन समिति करने वाले श्याम कराने वाले श्याम, चाईबासा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
http://विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक और अधीक्षण अभियंता साथ बैठक, मुख्यमंत्री से विधायक दीपक बिरुवा करेंगे आग्रह
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version