Chaibasa (चाईबासा) : रविवार को झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता का चाईबासा दौरा पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर से चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.
जिसके बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जिला समाहरणालय चाईबासा के पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, सरेंडर पॉलिसी पर की चर्चा, पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के दिये निर्देश, इसके बाद परिसदन में आम जनता से जुड़े समस्या जैसे अवैध शराब, हवा डब्बा जुआ, गांव में एंबुलेंस की समस्या, इसके अलावा अनेक समस्याओं से सीधा संवाद कर रूबरू हुए.
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो चुकी है. बचे हुए 5 प्रतिशत नक्सल समस्या को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द झारखंड राज्य को नक्सल मुक्त बनाये.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ व अन्य पुलिस जवानों की समस्या को लेकर चर्चा की गई है. इस बैठक में थानेदार से लेकर डीसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. उनके द्वारा दिये फील्ड के अनुभवों को साझा किया गया है. उनके द्वारा मिले इनपुट पर रिव्यु किया जाएगा. एक सवाल के जबाब में बताया कि नक्सलियों को गांव ग्रामीण ही उन्हें मार भगाएंगे.
गुदडी पर नक्सली की हत्या पर कहा- अब गांव के लोग इन्हें मारकर भगाएंगे
डीजीपी ने गुदड़ी की घटना पर कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है. नक्सल तो नाम के रहे गये हैं. नक्सली गांव के लोगों को परेशान करेंगे तो ऑपरेशन तो गांव के लोग सामने आयेंगे. अब गांव के लोग इन्हें मार-मारकर भगाएंगे.
बैठक में मुख्य रूप से डीजीपी के अलावा उपायुक्त कुलदीप चौधरी, आईजी एबी होमकर, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.
डीजीपी से मिले पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी
चाईबासा परिसदन में डीजीपीअनुराग गुप्ता से पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीजीपी से मिले. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चाईबासा जिला बल में लंबे समय से पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की स्थानांतरण, 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षण संवर्ग के पदाधिकारी को दुरूह भत्ता एवं पुलिस कर्मियों के अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. समस्याओं से अवगत होने के बाद डीजीपी द्वारा पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आप लोगों के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.