Chaibasa. झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता रविवार को चाईबासा पहुंचे हैं. नई सरकार गठन के बाद डीजीपी राज्य में नक्सलियों के सफाए व उनके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को लेकर तत्परता से जुटे हैं.

यहां उन्होंने चाईबासा एसपी, डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, सरेंडर पॉलिसी आदि पर भी चर्चा की. दरअसल, छह दिसंबर को नक्सल व विधि व्यवस्था की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा की थी. संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे. अब वे खुद भी पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए रेस हो गये हैं.

इस दिशा में डीजीपी रविवार को चाईबासा पहुंचे हैं. विदित हो कि झारखंड सरकार गठन के तुरंत बाद ही अनुराग गुप्ता का राज्य के नए डीजीपी पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति हुई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version