Chaibasa : सदर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में शनिवार को कई मामले के अलावा मनरेगा योजना के अंतर्गत बकरी शेड पर चर्चा की गई. कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य दिकु सावैयां ने कई अनिमिताओं कई मामले उजागर भी किया है.

झामुमो के गठबंधन धर्म निभाने के कारण कांग्रेस2019 में अस्तित्व में आया – सोनाराम

उन्होंने अध्यक्ष सदर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को लिखित शिकायत कर कहा कि सदर प्रखंड अंतर्गत पंडाबीर पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे बीस बकरी शेड का निर्माण किया जाना था. इसमें से दस अदत्त बकरी शेड का निर्माण राशि का भुगतान मार्च महीने “23/03/2023” को ही निकाल लिया गया है. परंतु धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ इस बाबत ग्रामीण मुंडा ने भी शिकायत की है. उच्च स्तरीय जांच कराकर राशि जप्त करने एवं उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.

साथ ही सभी पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत बन रहे बकरी शेड निर्माण कार्य में प्रगति लाई जाए. खास कर वंहा जहां कहीं भी एडवांस में भुगतान किया गया है. चूंकि मनरेगा के अंतर्गत कोई अग्रिम राशि भुगतान का प्रावधान नहीं है और कार्य धरातल पर नहीं उतरा है. उन सभी राशि को जप्त कर उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही पश्चिमी सिंहभूम जिले के रजिस्टर्ड भेंडर से ही 15 वें वित्त अंतर्गत पंचायतों का कार्य जल मीनार रिपेयरिंग योजना एवं मनरेगा के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए. ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल पाए.

http://चाईबासा : नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version