Chaibasa:- सदर प्रखंड के तमांडबाध पंचायत भवन में झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन की पश्चिमी सिंहभूम जिला स्तरीय बैठक अध्यक्ष वीर सिंह तापे की अध्यक्षता में की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कई मुद्दों पर गंभीर रूप से चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन में 17 साल से राशि नहीं बढ़ोतरी होने से आर्थिक संकट उत्पन्न होना, बकाया राशि का भुगतान, जन प्रणाली वितरण दुकानदारों को झारसेवा देकर प्रज्ञा केंद्रों के रोजगार में क्षति पहुंचाने जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें :- देश भर के राशन डीलरो का 11 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली जंतर-मंतर में दिया धरना-प्रदर्शन

बैठक करते प्रज्ञा केंद्र संचालकों

विगत कई वर्षों से सरकारी निर्देश पर प्रज्ञा केंद्र द्वारा बनाया गया प्रमाणपत्रों की सेवा शुल्क राशि अभी भी है बकाया – झारखंड राज्य में सरकार द्वारा निर्देशानुसार ई-श्रम, आयुष्मान कार्ड और विद्यालयों में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से बिना शुल्क लिए बनाया गया था. जिसका भुगतान सरकारी स्तर पर होना है. परंतु लंबे समय उपरांत अब तक विभाग द्वारा प्रज्ञा केंद्र संचालकों को भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके चलते प्रज्ञा केंद्र संचालक की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है.

प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने में राशि की बढ़ोतरी नहीं की गई
यूनियन के सचिव रोहन निषाद ने कहा एक तरफ जहां मजदूरी दर, बिजली दर, कागज, मटेरियल की हर वर्ष बढ़ाया जाता है. वंही प्रज्ञा केंद्र संचालकों के द्वारा 17 साल से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने में राशि की बढ़ोतरी नहीं की गई है. उसके साथ जन्म, मृत्यु, वृद्ध, विधवा पेंशन जैसे सेवाएं केंद्र से हटाई गई. इसी कारण जिलें के प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को परिवारिक भरण-पोषण से लेकर कई तरह के विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है.

कार्यक्रम का संचालन मुखिया सह डिलियामिर्जा दामु बानरा ने किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के कोषाध्यक्ष समीर कुमार ठाकुर ने किया. बैठक को सफल बनाने में प्रदेश उपसचिव रामेश्वर बिरुआ, संरक्षक गुलाब सुंडी, जिला उप सचिव फनी, भूषण महतो के अलावे जिला से नोवामुंडी, जगन्नाथपुर चक्रधरपुर, मझगांव कुमारंडुगी, सोनुवा, मनोहरपुर आनन्दपुर गोइलकेरा, गुदड़ी, खुटंपानी, मंझारी, हाटगम्हरिया, सदर प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र के सन्नी पिंगुवा, कृष्णा सोंरेन, महेश गोप, रोबिन हेम्ब्रम शैलेंद्र बिरूवा, घनश्याम पुरती, जगदीश बारी, अजय अमन संवैया, बिरसा तियू, सुभाष सुंडी, रामलाल तिरिया, कमलेश लागुरी, नीलम पिंगुवा, मदन पुरती विजय महतो ललित सवैंया, खगेश पाठ पिंगुवा, नारोथान प्रधान, चंद्रमोहन लागुरी, राजकुमार साहनी समेत संचालक बैठक में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:- http://Saraikella panchayat dress code: छोटा गम्हरिया के पंचायत प्रतिनिधि अब ड्रेस कोड में दिखेंगे

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version