Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ की बैठक शानिवार को जिला परिषद सभागार में प्रमुख संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पंचायती राज व्यवस्था के अधिकार और प्रखंड के विकास से संबंधित एवं पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय पर चर्चा किया गया. बैठक 10 प्रखंड के प्रमुख इस बैठक में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- हेमंत सरकार की 3 वर्षो के विफलताओं पर 12 जनवरी से गांव से शहर तक, पंच से पंचायत तक आजसू करेगी आंदोलन – पूर्व मंत्री सहिस

सभी प्रखंड के प्रमुख जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा को अपनी अपनी प्रखंड के समस्याओं से अवगत कराए, अत्यधिक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रमुख को पूर्ण रूप से सहयोग नही करने की शिकायत की गई है. कुछ प्रमुख को ऑफिस भी सही रूप से उपलब्ध नही किया गया है. जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा ने सभी प्रमुख की बातों को संज्ञान में लेते हुए कहा जिन प्रखंडों पर प्रमुख को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सहयोग नही किया जा रहा है. इसकी सिकायत उपायुक्त से की जायेगी. प्रखंड में सभी विभागों के विकास से संबंधित चर्चा की गई.

बैठक में अनंतपुर प्रमुख दिलबर खाखा, मंझारी प्रमुख सुशीला बारी, हाटगम्हरिया प्रमुख नितन गागराई, जगरनाथपुर प्रमुख बुदराम पूर्ती, नोवामुंडी प्रमुख पूनम गिलवा, गुदड़ी प्रमुख सामी भेंगरा, तंतनागर प्रमुख चंदमनी सिरखा, टोंटो प्रमुख अनिता बारी, सोनवा प्रमुख नंदनी सोय उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://सदर बाजार में लूट और मोबाइल छिनतई करने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पिस्तौल और चाकू भी हुआ बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version