Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) Rohit Mishra : जैसे-जैसे 2024 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की सक्रियता क्षेत्र में बढ़ती जा रही है. नेता लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं, गांवों में योजनाओं को ला रहे हैं, जनता के दिल में उतरने का भरपक प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : तोड़गहातु से कलैया साढ़े छः किलोमीटर पिच व पीसीसी सड़क घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा – ठेकेदार का हो लाइसेंस रद्द

जगन्नाथपुर विधानसभा में भी एक नाम की बहुत चर्चा हो रही है, और वह नाम है जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन. गीता कोड़ा के बाद अब लक्ष्मी सुरेन लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं. सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. ग्रामीणों के बीच झारखंड सरकार की योजनाओं को विस्तार से बता रही हैं. उसी क्रम में सोमवार को वह प्रस्तावित प्रखंड जैतगढ़ के कई पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुई.

सड़क दिखाते ग्रामीण

ग्रामीणों के बीच लक्ष्मी सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय होती है. वह अपने पिता भाई या पति पर आश्रित रहती हैं. इसलिए झारखंड सरकार ने मैया योजना लाकर 21 साल से लेकर 49 साल तक की सभी महिलाओं को 1 हजार रुपए बेरोजगार भत्ता के रूप में देने का निर्णय लिया है. सुश्री सुरेन ने जोर देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जुड़कर लाभ उठाएं और अपने जीवन को स्वाभिमान के साथ जियें. जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बनकाटी जाने वाली सड़क की शिकायत लक्ष्मी सुरेन को बार-बार मिल रही थी. तो मैडम ने आज उस सड़क का भी निरीक्षण किया. सुश्री सुरीन ने माना कि सच में सड़क की स्थिति बहुत खराब है, यहां तो पैदल चलना भी मुश्किल है. झारखंड राज्य बनकर 24 साल होने के बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क को ना बनाना स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ऊपर भी सवाल खड़ा करती है.

ग्रामीणों के साथ बातचीत करती जीप अध्यक्षा


इस मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता आमीर हिन्दुस्तानी, सुखराम लागुरी, बबलू माझी, मधुसूदन नायक, सूरजमुखी, ग्रामीण मुंडा, सत्यानंद गोप, लखींदर कुम्हार, अमर नायक, हरीश कुम्हार, सुधीर कुम्हार, रमेश कुम्हार, छत्तीस कुम्हार, राज बेहरा, ग्रामीण मुंडा विनय पंवार, परमेश्वर महतो, प्रदीप पंवार, शरद पंवार, कुमकुम पंवार, रानी पंवार, रीता पवार, जयंती महातो, चंद्रशेखर प्रधान, संध्या रानी महतो, दिवाकर महातो, विद्याधर भंज, जितेन महातो, टुनटुन पवार आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://Jagnnathpur : आदिवासी दिवस को सफल बनाने के लिए विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु नें की कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version