Chaibasa (चाईबासा) : तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कालुण्डिया पर हुए जानलेवा हमला का जिला झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कड़ी निंदा की है. आरोपी सोनाराम कालुण्डिया को अविलंब गिरफ्तार करने को लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है. इस संदर्भ में श्री देवगम ने रांची खेलगांव में आयोजित झामुमो के 13 वें महाधिवेशन में शामिल होने के कारण दूरभाष से ही कोकचो ओपी के थाना प्रभारी पियूष नाग से बातचीत की और इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.

मागे पर्व पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, तांतनगर के लालू कालुंडिया ने मारी बाजी

इधर, झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि झामुमो के कोकचो पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कालुण्डिया 13 अप्रैल को शाम के 07 बजे अपने गांव के नीचे टोला स्थित अपने घर में रखे मुर्गी को लाने के क्रम में आरोपी सोनाराम कालुण्डिया ने महेन्द्र कालुण्डिया पर घात लगाकर तीर धनुष से अचानक हमला कर जख्मी कर दिया. इसके बाद आरोपी सोनाराम कालुण्डिया के साथ मारपीट हुई. जिसमें महेन्द्र कालुण्डिया को अंदरूनी रूप से गंभीर चोटें आईं. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी सोनाराम कालुण्डिया को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. परंतु आरोपी सोनाराम कालुण्डिया को अब तक न्यायिक हिरासत में जेल नहीं भेजे जाने को लेकर आज महेन्द्र कालुण्डिया के परिवार एवं ग्रामीणों ने थाना में जाकर आरोपी को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.

http://जमीन विवाद के कारण तांतनगर में राशन डीलर की हत्या, आरोपी ने पुलिस को सूचना देकर खुद को कराया गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version