Chaibasa : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में स्थानीय मंडल कारा परिसर में शनिवार को पचास फलदार पौधो का रोपण किया गया.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का किया गया आयोजन


इस मौके पर प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया की बढ़ते प्रदूषण और पर्यारणीय असंतुलन से कई प्राकृतिक आपदाएं जीवन को प्रभावित कर रही है. धरती की हरियाली बनी रहे इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधो का रोपण करना आवश्यक है. प्राधिकार द्वारा 1 से 5 जून के बीच व्यापक पैमाने पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्राधिकार के साथ-साथ स्वयं सेवी संगठन और सरकारी विभाग भी सक्रिय है. इसी क्रम में मंडल कारा परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है.

पौधा रोपण करते जिला विधिक के लोग

मौके पर कारा अधीक्षक सुनील कुमार, जेलर लवकुश, समाजसेवी सुरेश सिंह, प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका, पीएलवी मोहम्मद शमीम, उदय प्रताप और सुमन गोप भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://हाटगम्हरिया में हुए भीषण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से जिला विधिक प्राधिकरण ने किया संपर्क, मिलेगा क्षतिपूर्ति और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version