Chaibasa :- “नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955” के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 13 दिसंबर 2022 मंगलवार को 11 पूर्वाहन में आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में आयोजित की जाएगी.

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री झारखंड सरकार जोबा मांझी उपस्थित होगीं. साथ ही इस विषय पर बतौर वक्ता विशेष लोक अभियोजक एन.एन.पांडे एवं घनश्याम गागराई उपस्थित होंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा ने बताया है कि कार्यशाला में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 संपूर्ण भारत में लागू है और अश्पृश्यता (छूआछूत) कानूनन समाप्त की जा चुकी है. प्रत्येक नागरिक को जीवन बसर करने एवं धर्म पालन का समान अधिकार संविधान से प्रदत्त है. इस अधिनियम का उद्वेश्य नागरिक संरक्षण है. उक्त अधिनियम के संबंध में जिले के सभी मुखियागणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि वे अपने सेवाक्षेत्र में अस्पृश्यता के आधार पर होने वाले शोषण को रोकने और लोगों को जागरूक करने में सहयोग कर सकें.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version