जमशेदपुर स्थित परिसदन में विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय विधायक श्री उदय शंकर सिंह ने की। इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती श्वेता सिंह एवं पोटका विधायक श्री संजीव सरदार भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान समिति द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से जिले में संचालित खदानों की वर्तमान स्थिति एवं राजस्व संकलन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। जिला खनन पदाधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संकलन किया जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, संबंधित वाहनों को जब्त किया गया है तथा जुर्माने की राशि की वसूली की गई है। समिति ने बालू घाटों की वर्तमान स्थिति की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जिले में संचालित औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की गई। समिति ने सभी कल-कारखानों में एयर पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट अनिवार्य रूप से स्थापित करने, निर्धारित पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त औद्योगिक परिसरों में पौधारोपण, चाहरदीवारी निर्माण एवं सड़कों पर नियमित रूप से पानी के छिड़काव के भी निर्देश दिए गए।
श्रम अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी (मिनिमम वेजेज) का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वहीं नियोजन पदाधिकारी को संबंधित अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों से निकलने वाले बायो-मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक पद्धति से निष्पादन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त बैठक में पेयजल, डीएमएफटी, भू-अर्जन, नगर निगम सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, निदेशक एनईपी, एसओआर, विभिन्न तकनीकी विभागों के अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ), शिक्षा विभाग, नगर निकाय एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।