Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय शहर चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में सिंहभूम (कोल्हान) पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में जिलास्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आज गुरुवार 21 जुलाई को शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, जिला खेल पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे. प्रथम दिन सभी प्रखंड स्तर पर विजेता अंडर-17 तहत बालिका वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. आगामी दिवस 22 जुलाई को अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता उसके बाद 23 जुलाई को अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलन एवं फुटबॉल किक मारकर विधिवत प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सिंहभूम पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि आप सभी प्रखंड स्तर पर विजेता टीम है. इसलिए सर्वप्रथम आपको बधाई देता हूँ. उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित खेल अभ्यास करने एवं संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने का एकमात्र विधि समर्पण होता है. आप जिस क्षेत्र में जाएं, एकाग्र मन से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत प्रयासरत रहें. आज आप सभी प्रखंड स्तर से जीतकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं, यह एक गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता बहुआयामी प्रतियोगिता है, जिसमें प्रखंड से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी भाग लेते हैं.

जिला खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला अपने खदान और खिलाड़ियों के लिए ही जाना जाता है. इस नाते आप सभी खिलाड़ियों पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का दायित्व है. आप सभी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और जिला स्तर से आगे प्रमंडल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना विजय पताका फहरायें, यही जिला प्रशासन और खेल विभाग की तरफ से आप सबों को शुभकामनाएं हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version