Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कुन्द्ररीझोर गांव के जोड़ापोकर टोला में पिछले दिन आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष को सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया.

इसे भी पढ़ें:- Chaibasa : गलत बिजली बिल देने के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, शहर भर में निकाली रैली

उदघाटन करते जिप सदस्य

ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो जाने से आज गुरुवार को एक सौ केवी ट्रांसफार्मर उद्घाटन बुजुर्ग गुरा पुरती एवं अन्य के हाथों नारियल फोड़ एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया. 1 सप्ताह से अंधेरे में रह रहे ग्रामीण को एक सौ केवी ट्रांसफॉर्मर मिल जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है. महिलाओं ने कहा घरेलू कार्य में उजाला बहुत आवश्यकता है एवं बच्चों की पढ़ाई में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था आज बिजली बहाल होने से राहत मिलेगी. ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद मानसिंह तिरिया को धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने मांदल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया.

ग्रामीणों के साथ खुद भी नाचे मानसिंह तिरिया ने कहा ग्रामीणों का हर समस्या समाधान के लिए हर संभव पूरा करने को लेकर तत्व पर तैयार रहेंगे और तैयार हैं. हमारा लड़ाई इस पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में रोजगार पेयजल बिजली बिल से लोग परेशान हैं. इसके लिए आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे और हर खेत में पानी हर हाथ को काम के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे.

मौके पर उन्होंने कहा जगन्नाथपुर के कुन्द्ररीझोर से जलडीहा तक बनने वाली सड़क का उद्घाटन तो हो गया है. लेकिन अब तक किसी तरह का कार्य नहीं होने से आए दिन साइकिल मोटरसाइकिल वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. क्योंकि सड़क जर्जर अवस्था में है और सड़क किनारे केवल लाइन बिछाने के क्रम में कुछ का हिस्सा रोड पर आ जाने से साइकिल मोटरसाइकिल चलाना मुश्किल हो गया है. इसके लिए विभाग को जल्द सड़क निर्माण कराने को लेकर उपायुक्त से शिकायत करेंगे.

मौके पर सोमनाथ सोय, रामेश दास,भुषण केराई, अर्जुन सिंकु, बबलू माझी, रामो केराई, पप्पु सिदू,बिसाय केराई, सिते केराई जानो सिदू, सावित्री केराई, चांदनी केराई,रिने केराई आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version