Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल एएनएम ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर समाधान करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि एनपीएस की कटौती विगत 3 वर्षों से हो रही है और जो काटे जा रहे हैं वे जमा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जब भी उन लोगों के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा, तब उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है। विगत 3 वर्षों से गुहार लगाते हुए अब हम लोग थक चुके हैं। इसके अलावा कोरोना काल में 1 वर्ष का प्रोत्साहन राशि दिया गया, लेकिन उसके बाद से ना तो वैक्सीन का मिल रहा है और ना ही सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था वह अब तक मिल पाया है।

ANM ने कहा कि उनकी प्रथम नियुक्ति जून, 2015 में संयुक्त रूप से किया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र सदर चाईबासा के अधीन काम करते हैं और इसी कार्यालय से वेतन (मासिक) प्राप्त करते हैं। वर्ष 2015 से 2018 तक NPS योजना में NPS -2211 में मासिक अंशदान नियमित रुप से लगभग 3000-4000/रुपये कट रहा था, परंतु 31मार्च, 2019 से Transaction Details में closing Balence जितना जमा है, वहीं स्थिर हो गया है। ऐसा ही सभी ANM की स्थिति है। वेतन से वर्त्तमान में भी भीर्ष NPS-2211″ के नाम से राभि 3000 से 4000/- रुपये लगातार कार्यालय से काटी जाती है। किन्तु इस शीर्ष में अंगदान की राशि नहीं बढ़ रहा है और ना ही ब्याज की राशि जोड़ा जा रहा है। इस कारण इस शीर्ष में जमा करने वाले ANM का कुल जमा राशि 2.30 लाख जमा है। जबकि अन्य ANM जो प० सिंहभूम, चाईबासा उसी योजना के शीर्ष- NPS- 2210 में जमा कर रहे. तो उनके खाते में 6-7 लाख जमा हो गया है.

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में हमने अपने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर चाईबासा और वरीय पदाधिकारी संबंधित असैनिक भव्य चिकित्सक सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा को समस्या का उिचित निदान कर इस योजना पर अंशदान की गयी राशियों को उचित शीर्ष में जमा करने हेतु अनुरोध किया गया है।

उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा एएनएम को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर असैनिक भव्य चिकित्सक सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से बात चीत कर जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version