Jamshedpur :- कुछ दिनों पूर्व कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा के स्नातकोत्तर के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. यह परीक्षा विगत फरवरी माह में ली गई थी. जिसमे की करीम सिटी कॉलेज, साकची के गणित संकाय दूसरे सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी देखने को मिली है. इसे लेकर उक्त कॉलेज के विद्यार्थियों ने उनकी कॉपी की जांच त्रुटिपूर्ण होने की शिकायत परीक्षा नियंत्रक को की है. विद्यार्थियों का यह मानना है कि उन्होंने ने जिस प्रकार से उतर लिखा हैं उसके अनुसार उनके अंक बहुत ही कम दिए गए हैं. साथ ही जिनसे उनके प्रतिशत में काफी गिरावट आ गई हैं और उनके भविष्य पर भी इससे काफी दुष्प्रभाव पड़ेंगे, जो असहनीय होगा.

इसे भी पढ़ें:- कोल्हान इंटर कॉलेज प्रबंधन के लापरवाही के कारण 800 विद्यार्थियों का भविष्य हो जाएगा अंधकारमय

करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के छात्रों अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः जाँच की माँग को लेकर आज कोल्हान विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के सामने रखा. परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को यह विश्वास दिलाया है कि उनकी शिकायत को ध्यान में रखते हुए एक माह के भीतर उनकी उत्तर पुस्तिका का पुनः जाँच कर संशोधित रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.

साथ ही, M.sc सेमेस्टर 2 के गणित के एक ही टीचर के 5 पेपर के उत्तर पुस्तिका के जांच किये जाने की भी शिकायत परीक्षा नियंत्रक और कुलपति महोदय से किया. जिस पर कुलपति ने छात्रों को विश्वास दिलाया की इसकी जांच की जाएगी. छात्रों के भविष्य के साथ ये खिलवाड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इस बीच छात्रों और परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार चौधरी के बीच तीखी नोकझोक भी हुई.

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से रितम नंदी , अमन सिंह, सिया शॉ, मोहित दे, अमरजीत साह, नमृता प्रधान, आनंद राणा प्राची सिंह आदि छात्रों की मुख्य भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें:- http://पीडीएस दुकानदार को आईडी देने के विरोध और जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन की राशि में बढ़ोतरी को लेकर यूनियन ने दिया धरना

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version