Chaibasa:- चक्रधरपुर अनुमडंल अस्पताल में इलाजरत नकटी पंचायत के सुदूर वर्ती गांव के 4 वर्षीय बच्चे मोटाय बोदरा को आपातकालीन AB+ रक्त की आवश्यकता पड़ गयी थी. बच्चे के शरीर मे हेमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य से बहुत कम थी.

 

जिसकी जानकारी सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता ने मीडिया ग्रुप के ह्वाटस्एप मे पोस्ट किया था. जिसकी जानकारी मुहम्मद ब्लड डोनर्स ग्रुप चाईबासा के तहसीन आमिन को हुई. तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने whatsapp ग्रुप में इसकी जानकारी प्रेषित की और अविलंब रक्त की व्यवस्था कर दिया गया. उक्त बच्चे के लिए मो० ज़ाहिद, मो० इमरान और मो० सैफ़ ने रक्तदान किया. मुहम्मद ब्लड डोनर्स ग्रुप चाईबासा जरूरतमन्दों के सेवा के लिए हमेशा तद्पर रहता है. सभी रक्तदाताओं के प्रति सदानन्द होता ने आभार प्रकट किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version