Chaibasa :- विद्यायक-सांसद व जनप्रतिनिधियों को सिर्फ गाँव का फूटबॉल मैच में अतिथि न बनाए, जब चुनाव आता है तो उसमें हड़ियाँ और दारू का पैसा न माँगे. ये सारी हालातों को हम गांव वालों ने ही उत्पन्न किया है. जिससे नेता लोग मजबूरी में हड़िया और दारू का पैसा देते हैं. उक्त बातें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने तांतनगर प्रखंड के सुरलू में आयोजित सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के संबोधन में ग्रामीणों से कहीं.

इसे भी पढ़ें :- धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों ने निकाली जागरूकता रैली, कहा – प्रलोभन में आकर ना करें धर्म परिवर्तन

ग्रामीणों को जागरूक करते गब्बर सिंह हेम्ब्रम

गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील किया है कि गाँव का बदहाली का जिम्मेवार हमलोग भी हैं. हम समझ नही पाते हैं कि सिर्फ मतदान करते हैं तो हमने बहुत बड़ी काम किया है. यह लोकतांत्रिक देश में हमारा संवैधानिक अधिकार है.

उक्त कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से ग्रामीणों को कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्र में चल रहे सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भाषा-संस्कृति, ग्राम सभा, सरकार की जनकल्याणकारी योजना तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया. देश और राज्य में किसी का भी सरकार हो लेकिन इसकी सामाजिक भागीदारी हम सबका है. खतियान, राशन कार्ड, बैंक पासबुक और आधार कार्ड इत्यादि के रखने से घर में बैठे-बैठे कुछ भी नही मिलेगा. आपको प्रक्रिया से गुजरना ही होगा.

उन्होंने लोगों को जानकारी दिया कि गाँव-समाज की विकास के साथ-साथ हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने का सांगठनिक स्तर पर मुहिम चल रहा है. जो आगामी 21 अगस्त को दिल्ली जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन होना है. जिसमें विभिन्न राज्यों से हो समाज के प्रतिनिधि आ रहे हैं. सुरलू के ग्रामीणों ने हो भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए गाँव स्तर से आर्थिक सहयोग एवं सामाजिक सहयोग करने के लिए सहमति जतायी और युवाओं को गाँव से दिल्ली भेजने के लिए जिम्मेदारी उठायी.

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सक्रिय सदस्य पोरसन बिरूली, दूदूगर पिंगुवा, ग्रामीण मुण्डा मोतीलाल बिरूली, उपमुखिया आश्रिता बिरूली, डाकुवा सोमय गोप, सेविका बासमती बिरूली, रविन्द्र बिरूली, नागीश्री बिरूली, विजय विरूली, कुंडिया बिरूली, साजन बिरूली, कैरा बिरूली, आसमन कुंकल, प्रताप दोराईबुरू, स्नेहा बिरूली, रासमनी गोप, बबिता बिरूली, द्रोपदी गोप, सोमवारी बिरूली, सालमी कुंकल, सालू बिरूली, यशमती बिरूली आदि महिला समूह के सदस्य मौजूद थे.

http://Adityapur RSB Extn:आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनी का विस्तार मेक्सिको तक ,औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले एसके बेहरा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version