Deoghar :- देवघर मुख्य पथ पर सरपत्ता जंगल के पास चार धाम यात्रा कर वापस लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरा बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. दुर्घटना में दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गये हैं.

इसे भी पढ़ें :- सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलपति के रूप में किया पदभार ग्रहण

जानकारी अनुसार चार धाम की तीर्थयात्रा कर श्रद्धालुओं से भरी बस बाबाधाम मंदिर देवघर पूजा करने करने गये थे. इसके बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर बस वापस छत्तीसगढ़ जा रही थी. इसी क्रम में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सरपत्ता के पास बस के चालक को झपकी आ गई और बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई.

श्रद्धालुओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद दल बल के साथ स्थल पहुंचे और बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकलवाया. दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल देवघर भेजा. वंही अन्य लोगों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. श्रद्धालुओं को वापस छत्तीसगढ़ भेजने के लिए अन्य व्यवस्था की जा रही है.

इधर, श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लोग चार धाम तीर्थ पर निकले थे. इस क्रम में आगरा, वृंदावन, मथुरा, ऋषिकेश, बनारस आदि जगहों में पूजा करने के बाद देवघर पहुंचे. यहां से पूजा कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे इसी क्रम में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

http://44 डिग्री तापमान में सुदूर गांव में बना दिया परीक्षा केंद्र, जान खतरे में, फार्मेसी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा त्राहिमाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version