Saraikela : – डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का 161वीं जन्मदिवस सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक कार्यालय सभागार में मना. मुख्य अतिथि चांडिल कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने किया.

 

उन्होंने कहा कि वे 7 वर्ष तक टिस्को के डायरेक्टर रहे. डिमना लेक का निर्माण उन्होंने ने ही कराया था. अंग्रेजी सरकार उन्हें सर बुलाया था. 1968 में पहला इंजीनियर डे मना.
मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने कहा कि वे इंजीनियर के साथ कुशल प्रशासक भी थे. मौके पर ईचा गालूडीह कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता गोपाल जी प्रसाद ने भी अपनी बातें रखी. जमशेदपुर अभियंता संघ के अध्यक्ष रामनिवास प्रसाद, सचिव नीलम संजीव मिंज, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, मि० बोइपाई आदि ने अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी समेत दूसरे विभागों के अभियंता भी संघ के सदस्य के नाते मौजूद रहे. मौके पर संघ के द्वारा कई रोजयूलेशन भी पारित कराया गया. जिसमें हर बुधवार को मीटिंग करने का निर्णय लिया गया. धन्यवाद ज्ञापन एसई मनोज कुमार ने किया. संचालन कुमार सुबोध शरण ने किया.

कार्यक्रम के अंत में ओर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें सभी इंजीनियर्स सपरिवार शामिल हुए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version