मंझारी प्रखंड के तोरलो नदी पर पुलिया निर्माण का विधायक निरल पूर्ति ने किया भूमि पूजन_ 

इसे भी पढ़े :-

कुमारडूंगी में विधायक निरल पूर्ति ने किया 6.4 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन

मंझारी: पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत मंझारी प्रखंड के पंचायत रोलाडिह में बिरूवा टोंन्टो से पड़सी जाने वाली पथ में तोरलो नदी पर पुल निर्माण पर भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंझगाव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री निरल पूर्ति मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि तोरलो नदी में पुल निर्माण की मांग काफी समय से हो रहा था। इसको देखते हुए इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस पुलिया के बन जाने से खास पोखरिया और उड़ीसा से सीधा संपर्क हो जाएगा। आने वाले दिनों में इस सड़क को आईसीडी सड़क के तहत निर्माण भी कराया जा सकेगा। जिससे स्थानीय लोगों को उड़ीसा–झारखंड आने-जाने में बहुत सुविधा हो जाएगी। खासकर बरसात के दिनों में पूल निर्माण नहीं होने से कई गांव प्रखंड मुख्यालय से कट जाते थे। लेकिन अब पुलिया निर्माण होने से लोगों को सभी प्रकार की सुविधा होने लगेगी। मझगांव विधानसभा में विकास कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है। खासकर वैसे सड़क जो अति महत्वपूर्ण है उन्हें प्राथमिकता के साथ बनाया जा रहा है। साथ ही गांव-गांव को जोड़ने वाले पुल–पुलिया का भी निर्माण तेजी के साथ की जा रही है । जिससे कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वादा है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंच सके, उसको लेकर तेजी से विकास कार्य जा रहा है। अब लोगों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत, प्रखंड, जिला मुख्यालय के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक साल आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने के एलान कर चुके है। जिससे ग्रामीणों को सरकार की योजना का प्रत्येक लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि आने वाले समय लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ लगे रहें। इस मौके पर तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जहवर, बोयपाई , मंझारी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पुरती , पूर्व मुखिया पड़सा पंचायत चंद्र मोहन बिरूवा, पूर्व मुखिया मेरोमहोनर पंचायत मुखिया अरविंद कुंकाल, पूर्व मुखिया पिलका पंचायत श्रीराम सोरेन, रामेश चंद्र बिरूवा,वर्तमान मुखिया जाम्बीरा बोयपाई,बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष/अध्यक्ष लाला राउत, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह बारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित कुमार गोप, राहुल कुमार बेहरा ,हेमंत बारीक,टोंटो ग्रामीण मुंडा श्री, जय प्रकाश बिरूवा ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष अरूण गोप,अजय दास, ईपिलसिंगी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार चांम्पिया, खुंडिया सांवैयां,जाम्बांल सांवैयां, रोलाडिह पंचायत उप मुखिया कन्या किशोर पुरती,ओवोन बिरूवा,सानी भुमिज, बुधराम गोप, गांधी बिरूवा, संग्राम बिरूवा, शंकर बिरूवा,मतला बिरूवा, गुरु बिरूवा देव कुमार बानरा, उदय पूर्ति आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

http://कुमारडूंगी में विधायक निरल पूर्ति ने किया 6.4 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version