Gua:- गुआ एवं इसके आसपास क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, वहीं लगातार बारिश से कारो नदी उफनाई, जिसके कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाले रास्ते पर पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित बोकना पुल पूरी तरह से डूब गया है। सारंडा व लौहांचल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊंची पहाड़ियों से वर्षा का पानी नीचे उतरने से प्राकृतिक नदी-नालों के जल स्तर में भी भारी वृद्धि देखी जा रही है। तमाम नदी-नालें उफान पर हैं।

गुवा, बड़ाजामदा समेत सारंडा आदि नीचे के क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश से गुवा के कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 13 अगस्त की रात से वर्षा ने अपनी रफ्तार काफी तेज कर दी है। पूरे क्षेत्र में नॉन स्टॉप भारी वर्षा जारी है।

वहीं सारंडा क्षेत्रों में एक सप्ताह तक निरंतर भारी वर्षा होने की बात कही जा रही है। साथ ही इस वर्षा की वजह से विभिन्न संस्थाओं व संगठनों द्वारा आयोजित होने वाली हर घर तिरंगा अभियान समेत अन्य कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को भी भारी वर्षा होने कि संभावना है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version