Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया जंगल में आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने को लेकर जंगलों में आईईडी बम बिछाया रखा है.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

जानकारी अनुसार ग्रामीण जंगल में केंदू पत्ता चुनने गया था. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाये गए आईईडी की चपेट में आ गया और जोरदार विस्फोट हुई जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम काण्डे लागुरी बताया जा रहा है. यह क्षेत्र भाकपा माओवादी के नक्सलियों के गढ़ के रूप में जानाजाता है. यह घटना बुधवार को घटी है लेकिन दुरूह क्षेत्र होने के कारण जानकारी मिलने में थोड़ा विलंब हुआ. जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गुरुवार को घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं.

मृतक ग्रामीण कांडे लागुरी टोंटो के लुईया गांव का रहने वाला है. काण्डे लागुरी दैनिक मजदूरी एवं पत्ता चुनने का काम किया करता था. प्रतिदिन की तरह दिन भी वह जंगल में पत्ता तोड़ने गया था. उसी क्रम में वह नक्सालियों द्वारा जमीन के नीचे छुपाये गए आईईडी प्रेशर बम की चपेट में आ गया. जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और उसके शरीर के निचले हिस्से का दोनों पैर व पेट का भाग उड़ने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

http://Saraikela transfer: बदले गए कपाली और सीनी ओपी के प्रभारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version