Chaibasa :- अधिकतम बिजली बिल और जबरन सर्टिफिकेट केस करने का मामला अब गांव-गांव में तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसा ही रोष तुईवीर में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों का सीधा संवाद कार्यक्रम में देखा गया.

इसे भी पढ़ें :- उलीझारी में प्रस्तावित एकलव्य मॉडल स्कूल का विरोध, विधायक दीपक बिरुवा ने किया ग्राम सभा का समर्थन

ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायक

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में विधायक दीपक बिरुवा के साथ मुंडा, मुखिया, उपमुखिया शामिल हुए. सीधा संवाद में बिजली विभाग के रवैए से परेशान ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा को अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग जबरन कारवाई कर रही है. मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनता के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जाएगा. इस पर भी विभाग नहीं माना तो 19 मई के बाद विधानसभा स्तरीय बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी और जनता के लिए जनता के साथ मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा. सीधा संवाद के दौरान पूछे गए सवाल पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा गांव के लिए एक सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय का निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा.

सीधा संवाद के दौरान हेस्साबासा, स्कूल टोली, पांपड़ा आदि जगह पर चापाकल खराब होने से पेयजल समस्या की जानकारी दी गई. इस विधायक जी ने कहा खराब चापाकल की सूची उपलब्ध कराएं, जल्द ही मरम्मती कराया जाएगा. वहीं जनहित में गांव के कुंआ का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. ग्रामीणो को सिंचाई सुविधा हेतु चेकडैम बनाया जाएगा.

बैठक में तुईवीर ग्रामीण मुंडा मैथ्यू देवगम, तेरगो मुंडा पीतांबर बुड़ीउली, तुईवीर मुखिया विजय देवगम, मुखिया ज्योत्स्ना देवगम, उपमुखिया जयंती बारी, वार्ड मेंबर शकुंतला बारी, ग्राम सभा सचिव बागुन सवैंया, मानसिंह देवगम, किशोर कुमार भंज आदि ने भी विचार विमर्श मे भागीदार बनें.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version