Adityapur:- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ विजयदशमी के मौके पर विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। विगत 10 दिनों में आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा।

शारदीय नवरात्र का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से विजयदशमी के मौके पर संपन्न हुआ ।आदित्यपुर क्षेत्र में बनाए गए सभी प्रमुख पंडालों द्वारा भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया। इधर आदित्यपुर के सालड़ीह बस्ती में आपनजन क्लब द्वारा दो साल के बाद रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे देखने हजारों की भीड़ उमड़ी।

विज्ञापन

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी आपनजन क्लब द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, मनोज पासवान आदि उपस्थित हुए।

इस मौके पर रावण दहन कार्यक्रम के साथ लोगों ने समाज में व्याप्त बुराइयों को मिलजुल कर समाप्त करने का संकल्प लिया और बुराइयों के प्रतीक रावण पर विजय प्राप्त कर भगवान श्री राम के बताए रास्ते पर चलने का भी कृत संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजक प्रफुलचंद्र गोराई ,शांतनु घोष, राजू एवं सक्रिय सदस्यों की भूमिका रही।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version