Chaibasa :- चाईबासा शहर व आसपास क्षेत्र में दुर्गा पूजा दशहरा-2023 के तहत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिमा विसर्जन स्थल-जुबली (कचहरी) तालाब एवं कुम्हार टोली घाट सहित विसर्जन मार्ग एवं विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें :- कोल्हान आयुक्त ने की दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था को लेकर की प्रमंडल स्तरीय बैठक, मोटरसाइकिल से घूमेंगे पुलिस जवान

निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारी द्वारा सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बडाईक, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, चाईबासा नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सदर थाना प्रभारी एवं चाईबासा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों संग पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, पार्किंग, अग्निशमन, सहित अन्य व्यवस्थाओं का बिंदुवार अवलोकन किया गया.

निरीक्षण उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी एवं विधि-व्यवस्था संधारण में संलग्न पदाधिकारी संग चाईबासा शहर व आसपास क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई, सड़क मरम्मती, विसर्जन मार्ग सहित सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया है. इस दौरान पूजा पंडालों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, क्या करें-क्या ना करें से संबंधित गाइडलाइन व महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों का प्रदर्शन सहित बिजली आदि की व्यवस्था का विशेष तौर पर अवलोकन किया गया है.

उन्होंने बताया कि अवलोकन के दौरान ही संलग्न पदाधिकारी को दुर्गा पूजा/दशहरा महोत्सव-2023 के निमित्त सभी तैयारियां को पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

इसे भी पढें :- http://दुर्गा पूजा समिति बैठक : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने को जिला प्रशासन रहेगी मुस्तैद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version