JAGANNATHPUR (जगन्नाथपुर) : महिषामर्दिनी माँ दूर्गा पूजा के अवसर में शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक राफेल मूर्मू की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई.

इसे भी पढ़ें : दुर्गा पूजा 2023 : शारदा संगीतालय ने किया महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मंचन

बता दें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में जगन्नाथपुर में दो तथा जैंतगढ़ में एक जगह दूर्गा पूजा होती है. बैठक में तीनो समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री मूर्मू ने दूर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि आफवाह पर ध्यान न दें. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक बात सामने आये तो तुरंत प्रसाशन को सूचित करें. कोई भी भड़काऊ बयान देने से परहेज करें. कानून को अपने हाथों में ना लें. बिजया दशमी के दिन मेला के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगें. असमाजिक तत्व व हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.


मौके पर जनता की ओर से त्योहार को देखते हुए मुख्य मार्ग, विसर्जन जूलुस मार्ग की साफ सफाई तथा स्ट्रीट लाईट का व्यवस्था किया जाए. मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी, सुसारन एनेम टोपनो, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, प्रदीप गुप्ता, रिंकु बेहरा, अरविंदो बेहरा, शशि भूषण प्रधान, हरिश प्रसाद, मतीन अहमद, इम्तियाज आलम, निराकार बोसा, पवन सिंह, चंचल यादव, संग्राम सिंह, जीतु गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version