Saraikella : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर मौजा में वन विभाग के जमीन अवैध खरीद -बिक्री मामले को उजागर करने पर दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सनी सिंह  और महिला कार्यकर्ताओं पर अवैध रूप से बसे लोगों द्वारा झूठा आरोप लगाए जाने के मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने वन विभाग और जिला पुलिस प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
Video .प्रेस वार्ता में अपने बातों को रखते जिलाध्यक्ष और महिला कार्यकर्ता
मामले को लेकर दुर्गा सोरेन सेना की महिला कार्यकर्ता सुमित्रा पंडा ने बताया कि वनभूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रही महिला ममता देवी ने साजिश के तहत जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह  पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. महिला कार्यकर्ता सुमित्रा ने बताया कि वे जिला अध्यक्ष के साथ मौके पर मौजूद थी. जब अवैध निर्माण की सूचना पर ये सभी कार्यकर्ताओं के साथ बलरामपुर पहुंची थी. इन्होंने बताया कि उक्त महिला ने उस वक्त राजेश गोप, चंदन डेविड समेत पेटू प्रमाणिक नामक व्यक्ति को फोन पर सूचित किया था.उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा लाखों रुपए में वन विभाग की जमीन को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी दुर्गा सोरेन सेना की महिला कार्यकर्ता ने लिखित रूप से सरायकेला पुलिस प्रशासन को दी है. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी है.इधर जिलाध्यक्ष सनी सिंह सरदार ने बताया कि बीते दिनों वीडियो वायरल कर महिला और तथाकथित लोगों द्वारा इन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जो सरासर गलत और बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में जिन लोगों का भी नाम आ रहा है वे संगीन अपराधी हैं और उन पर कई अपराधिक कांड दर्ज हैं. इन्होंने पूरे प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच करते हुए जानमाल सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. इस मौके पर महिला कार्यकर्ता सविता राय, जिला महासचिव रॉबिन हांसदा, जिला उपाध्यक्ष राजा टूडू, जिला सचिव मनदीप महाली, वरिष्ठ कार्यकर्ता विक्की पांडे, जनसिंह तामसोय आदि मौजूद रहे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version