Chakradharpur :- 7वीं झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल कर चक्रधरपुर के सिलफोड़ी गांव निवासी दुसरु बानसिंह व बांझीकुसुम गांव निवासी समीर बोदरा ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इसे लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर के भारतीय स्टेट बैंक के समीप दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा को सम्मानित किया गया. जहां मुख्य रुप से मौजूद नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह, सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, जामिद पंचायत की पूर्व मुखिया मंजूश्री तियु व अन्य ने दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी.
इस मौके पर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव साह ने कहा कि दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर चक्रधरपुर व अपने गांव का नाम रौशन किया है. परेशानियों को दूर रख कड़ी मेहनत से दोनों ने सफलता का परचम लहराया है. हम सभी को दोनों पर गर्व है. इस मौके पर दुसरु बानसिंह के बड़े भाई एसआई भीमाराम बानसिंह, नव कुमार प्रधान, मनोरंजन बोदरा, संजय जामुदा, राजेश कच्छप, नवल बानसिंह, विमल खंडाईत, सुरेश पान, सालुका कोंडकेल, रवि कोड़ाह, सुसाना बानसिंह, मनीष सोय समेत अन्य मौजूद थे.
अपनी सफलता के संबंध में दुसरु बानसिंह ने बताया कि उनके पिता कृष्णा बानसिंह पेशे से किसान हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद मैं अपने सपने को साकार करने में लगा रहा. इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बिना मेहनत के सफलता की कल्पना असंभव है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में जवाहर लाल नेहरु कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से पास करने के बाद वे सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गये थे. वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर बहाली हुई और वे बोकारो में पदस्थापित थे. सब इंस्पेक्टर रहते हुये उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा. इस बीच इग्नू से उन्होंने एमए का कोर्स भी पूरा किया. पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ तैयारी करते हुये सातवीं झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में झारखंड पुलिस सेवा में चयनित हुआ. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी, दुसरु बानसिंह को जेपीएससी परीक्षा में 139वां स्थान हासिल हुआ है.
झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले बांझीकुसुम गांव निवासी समीर बोदरा का सपना यूपीएससी परीक्षा में सफल होना है. उन्होंने बताया कि शुरु से ही वे सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे. पहले प्रयास में ही जेपीएससी की परीक्षा में सफल हुए. उन्होंने कहा कि मैं जिस भी पद पर रहूंगा वहां तन-मन से कार्य करुंगा. उन्होंने बताया कि उनके पिता लखन बोदरा झारखंड आंदोलनकारी रह चुके हैं. परीक्षा की तैयारी करने में परिवार का भी पूरा सहयोग रहा. समीर बोदरा को 237वां स्थान प्राप्त हुआ है.
जेपीएससी परीक्षा पास करने वाले दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा में बचपन से ही गहरी दोस्ती है. दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो स्कूल से करने के बाद आरपीएस इंटर कॉलेज से बारहवीं की पढ़ाई पूरी की.