Adityapur:जम्मू कश्मीर के पहलगाँव में घटित आतंकवादी घटना के विरोध में शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ के द्वारा आदित्यपुर कांड्रा मुख्य सड़क पर मशाल जुलूस निकाला गया।
निकल गए मशाल जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाँडेय ने किया. एस टाईप चौक, आदित्यपुर से शुरु हुआ मशाल जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए आकाशवाणी चौक, आदित्यपुर पर पहुँचकर समाप्त हो गया. इस अवसर पर इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे ने कहा की पहलगाम में सैलानियों की हत्या कर पाकिस्तान ने अपनी गन्दी मंशा जाहिर की है। इन्होंने कहा कि भारत कमजोर नहीं है ।भारत भी अगर अपने शौर्य का प्रदर्शन कर दे तो पाकिस्तान कहीं का नहीं रहेगा। मशाल जुलूस में प्रदेश सचिव सह कोल्हान प्रभारी राणा सिंह,कांग्रेस (सूचनाधिकार विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्य संजय कुमार, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मो0 रिजवान खान, इंटक के , कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार, कमल नयन, मुबारक मोमिन, समरेन्द्र नाथ तिवारी, राम विचार राय, राहुल यादव, कुणाल राय आदि उपस्थित थे.