Gamhariya: एकता विकास मंच की एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्रा की अध्यक्षता में उनके गम्हरिया स्थित आवास पर हुई। बैठक में मंच के सभी प्रकोष्ठ के महिला व पुरुष पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित हुए।
इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति और झारखंड म्युनिसिपल कारपोरेशन में एकल पद आरक्षित करने के विरोध में आगामी रविवार,4 दिसंबर को मंच सड़कों पर उतर कर आंदोलन की शुरुआत करेगा। बताया गया कि इस बाबत मंच द्वारा   महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई गई है। साथ ही,15 नवंबर 2000 से स्थानीय नीति लागू करने एवं झारखंड में जनसंख्या एवं रोस्टर सिस्टम के आधार पर म्युनिसिपल  कारपोरेशन में चुनाव कराने की मांग भी की गई है। निर्णय लिया गया कि आगामी चार दिसंबर को दोपहर ढाई बजे छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान से प्रखंड कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। उक्त जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से शामिल होने की अपील की गई। बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष कमल सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, सचिव पीके सिंह, अनिरुद्ध सिंह, भगवान चौधरी, सुजीत कुमार, बसंत कुमार, मुन्ना प्रसाद चंद्रवंशी, कृष्णा गुप्ता, कमलेश कुमार, एसके दास, जिला महिला अध्यक्ष हरप्रीत कौर, सचिव सुनैना देवी, रिंकू देवी, मधु प्रसाद, अंजुला देवी, रोमी देवी, नमिता सिन्हा, रूबी देवी, रंजू देवी, परमशीला देवी समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version