Gua:- बडा़जामदा के प्लॉट साई (बाईसाई) बस्ती निवासी बिरुवा नायक के घर के पीछे से गुजरी 11केवी विद्युत लाईन का खंभा क्षतिग्रस्त होकर झुक जाने की वजह से कभी भी बडा़ दुर्घटना हो सकती है। संभावित बडी़ दुर्घटना को देखते हुये बस्ती के लोगों ने सहायक विद्युत अभियंता, नोवामुण्डी को संयुक्त रुप से पत्र लिख इस क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा को अविलम्ब ठीक करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह खंभा गिर जाती है तो बहुत घरों एंव जान-माल का नुकसान पहुंचा सकती है। इस बस्ती में दर्जनों परिवार रहते हैं और बस्ती के बीच से हीं यह लाईन गुजरी है। अगर विद्युत विभाग इसे जल्द ठीक नहीं करती है एंव 11 केवी का यह विद्युत खंभा गिरने से किसी को जान-माल का नुकसान पहुंचता है तो उसके लिये जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा। इसकी सूचना नवनिर्वाचित जिप सदस्य देवकी कुमारी को मिलते ही बड़ाजामदा प्लॉटसाई पहुंच झुका हुआ बिजली खंभा का जायजा लिया और विद्युत विभाग को निर्देश दिया नया खंभा लगाने का।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version