सरायकेला: विद्युत अवर प्रमंडल में विद्युत विभाग के जीएम श्रवण कुमार ने शुक्रवार को ऊर्जा मित्र समेत ग्रामीणों के साथ एक बैठक की जिसमें विद्युत जीएम ने ग्रामीणों को विद्युत विभाग के योजनाओं की जानकारियां दी.

ऊर्जा मित्रों को संबोधित करते हुए विद्युत जीएम ने कहा कि अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाने पर ऊर्जा मित्र फोकस करें. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी ऊर्जा मित्र क्षेत्र में व्यापक तौर पर इसका प्रचार प्रसार करें. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है. जिसका लाभ ग्रामीणों को उठाना चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय से बिल का भुगतान करें और विद्युत चोरी जैसे दंडनीय अपराध से बचें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ऊर्जा मित्र के अलावा ग्रामीण समेत कार्यपालक अभियंता महेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version