Chaibasa :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत मोहम्मद सिराज अंसारी प्रखंड समन्वयक भवनाथपुर, जिला गढ़वा का 14 जुलाई को प्रखंड कार्यालय से वापसी के क्रम में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके विरोध स्वरूप राज्य आवास कर्मी संघ के आह्वान पर झारखंड के सभी जिलों में आवास कर्मियों के द्वारा तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल किया गया है. आज इसी उद्देश्य से जिला अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी कर्मियों के द्वारा जिला समाहरणालय भवन के बाहर एकजुट होकर 3 दिवसीय कलम बंद हड़ताल करते हुए मोहम्मद सिराज के हत्यारे को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur Firing: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में धांय धांय फायरिंग, युवक की गोली मारकर की हत्या

ग्रामीण विकास मंत्री के द्वार आवास कर्मियों के हेल्थ इंश्योरेंस एवं इपीएफ का लाभ देने के लिए विभागीय फाइल के संचिका में 6 माह पूर्व ही स्वीकृति दे दी गई है. लेकिन ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इसको आज तक लागू नहीं करवाया गया. अगर इंसुरेंस और ईपीएफ का लाभ आवास कर्मियों को मिल रहा होता तो मृतक मोहम्मद सिराज अंसारी के परिवार को इसका लाभ मिलता. सभी आवास कर्मियों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए उनके अधिकार उन्हें दिए जाए कि मांग सरकार से किया गया. मोहम्मद सिराज की हत्या से आवास कार्यों में एक भय का माहौल बना हुआ है और अपनी और अपने परिवार के सुरक्षा के लिए ग्रामीण विकास विभाग के से यथाशीघ्र सामाजिक सुरक्षा हेतु इन्सुरेंस एवं ईपीएफ का लाभ सभी आवास कर्मियों को दिया जाए इसकी मांग करते हैं.

आज के इस कलम बंद हड़ताल में आवास कर्मी संघ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष इंद्रजीत कुजूर, सचिव शीतल बागे, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला समन्वयक सरफराज आलम प्रशिक्षण समन्वयक अनामिका कुमारी,सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक एवं सभी प्रखंडों के लेखापाल कुल 39 आवास कर्मियों ने आज के कलम बंद हड़ताल में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की.

इसे भी पढ़ें :- http://भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ अभियान का हुआ शुभारंभ

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version