1

Gua (गुआ) : सेल की गुआ खदान में एक बार फिर जनाक्रोश फूटा स्थानीय लोगों ने सेल जनरल ऑफिस का घेराव कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों विस्थापित ग्रामीण, शिक्षित-अशिक्षित बेरोजगार, सप्लाई मजदूर, विभिन्न यूनियनों के कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता ने गुआ सेल जनरल ऑफिस का घेराव कर दिया.

ठेका मजदूर की मौत के बाद गुआ लौह खदान में मजदूरों ने काटा बवाल, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव

गुआ सेल जेनरल ऑफिस का घेराव करते लोग

क्या थी मांगे

साफ -मुआवजा दो, नौकरी दो, विस्थापितों को बसाओ, धोखा नहीं सहेंगे. इस आंदोलन की नींव तब पड़ी जब पिछले माह खदान में एक निर्माणाधीन भवन के ढहने से नाबालिग ठेका मजदूर कानुराम चाम्पिया की मौत हो गई. प्रबंधन ने सार्वजनिक मंच पर 30 लाख का मुआवजा और नौकरी देने का वादा तो किया, लेकिन वास्तविकता में केवल 7.5 लाख की पहली किश्त दी गई और बाकी बातें हवा में टाल दी गईं. मधु कोड़ा ने इसे गुआ प्रबंधन का शर्मनाक धोखा बताया था.

1 जुलाई की शाम 4 बजे गुआ खदान के मजदूर, विस्थापित, छात्र, बेरोजगार और ग्रामीण हाथों में तख्तियां लेकर घोषणाओं और नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए जनरल ऑफिस पहुंचे. मौके पर सीआईएसएफ और जिला पुलिस की भारी तैनाती रही, लेकिन जनता के उत्साह और आक्रोश के आगे प्रशासन शांत रहा. घेराव के बीच सेल गुआ प्रबंधन की ओर से प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया. जिसमें गुआ के सीजीएम कमल भास्कर और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के बीच कई घंटे लंबी बातचीत हुई. आखिरकार प्रबंधन झुका और इन बिंदुओं पर सहमति बनी। 30 लाख रुपये का मुआवजा हर हाल में दिया जाएगा, पहली किश्त 7.5 लाख जारी, बाकी दो महीने में भुगतान, मृतक के आश्रित को अगस्त में सप्लाई मजदूर के रूप में रोजगार मिलेगा,

गुआ खदान में आगामी बहाली में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता, हर ठेका और एमडीओ परियोजना में 100% स्थानीय नियुक्ति की प्रतिबद्धता, गुआ रेलवे साइडिंग से विस्थापित हो रहे चार बस्तियों का दोबारा सर्वे और पुनर्वास योजना, खदान दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन, पेयजल और बुनियादी विकास कार्यों को सीएसआर के तहत तेज़ किया जाएगा. इस ऐतिहासिक आंदोलन में विभिन्न यूनियनों और संगठनों ने एकजुटता दिखाई.

जिसमें झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार, सारंडा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गोविंद पाठक, कुल बहादुर, भारतीय मजदूर संघ के मुकेश लाल, समीर पाठक, सीटू के रमेश गोप, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के लाल बाबु गोस्वामी, राकेश सुंडी, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक से विश्वजीत तांती, जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, जेंडर सीआरपी गीता देवी, कैलाश दास, गुआ दुकानदार संघ, ग्राम मानकी-मुंडा, युवा बेरोजगार संघ, आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

http://युवा आक्रोश रैली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास का किया घेराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले एवं वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version