Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्राईजंक्शन स्थित जंगल में पुलिस और माओवादी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मारा गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों बड़ा समूह जुटने वाला था इसकी खबर पुलिस को मिली थी जिसके बाद कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने अभियान चलाया और इसी दौरान नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई है.

इसे भी पढ़ें : मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ ( काल्पनिक फोटो)

पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई है. इस मुठभेड़ में नक्सली बुधना मुंडा की मौत हो गई है. बता दें कि सरायकेला पश्चिम सिंहभूम एवं खूंटी ट्राई जंक्शन नक्सलियों का सेकंड हेड क्वार्टर माना जाता है. खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही बताया जा सकता है कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें : http://सारंडा में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version