Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बामियाबुरू, तिलयाबेड़ा जंगल में पुलिस जावनों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों और पुलिस दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चली है. मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है.

भाकपा माओवादी के साथ सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा सीधा मुठभेड़ हुआ, कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 10.10.2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलयाबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

आज जावनों ने गोईलकेरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बामियाबुरू, तिलयाबेड़ा जंगल की ओर अभियान में निकले हुए थे कि तभी नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और आईईडी ब्लास्ट कर दिया. नक्सलियों की तरफ से हुए अचानक फायरिंग और ब्लास्ट करने से जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनो तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस जावनों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले.

इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से पूछे जाने पर उन्होंने मुठभेड़ की बात की पुष्टि की है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

इसे भी पढ़ें :- http://3 PLFI Militants Arrest : पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले 3 PLFI उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version