Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान और सारंडा के बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के सर्च अभियान के दौरान आज लगभग 5.50 बजे प्रातः छोटानागरा थानान्तर्गत ग्राम दोलाईगढ़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सारंडा में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के साथ पुलिस जवानों की हुई मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि
14 जुलाई से सारंडा में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
बता दें कि 14 जुलाई से नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान सारंडा के जंगलों में चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज प्रातः लगभग 5.50 बजे छोटानागरा थाना एवं मनोहरपुर थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़
छोटानागरा थानान्तर्गत ग्राम दोलाईगढ़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. अग्रतर सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से हथियार गोला-बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है.
हथियार और कारतूस हुए बरामद
जिसमें एसएलआर राइफल – 01, एसएलआर मैगजीन-03, 303 राइफल-01, 9 एमएम पिस्तौल-01, 303 मैगजीन – 01, एसएलआर कारतूस-174 राउंड, डेटोनेटर-34, लैपटॉप चार्जर के साथ-01, नक्सल साहित्य, नक्सल लाल बैनर-01, बैटरी-17, ब्लैक कारतूस पाउच-01, ब्लैक पिट्टू बैग-07, नक्सल टोपी-01, नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म-02, काला पटका-01, पावर बैंक-01, मोबाइल चार्जर-03, चार्जिंग केबल-05, डिजिटल मीटर-01, पॉलिथीन शीट बड़ा साइज-03, टॉर्च-12, छाता-04, पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर-01, सरसों का तेल-07 पैकेट, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों, अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद की गई.
तीन दिन पहले मनोहरपुर में हुआ था मुठभेड़
बता दें कि तीन दिन पूर्व भी पश्चिम सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर के पत्थरबासा स्थित स्रोताकोचा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों एवं पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस व नक्सलियों की ओर से लगभग 10 राउंड गोलियां चली. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए थे. जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी थी.