Chaibasa:- झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार चल रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु में भाकपा माओवादी और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ सुबह लगभग 6.30 बजे की बताई जा रही है. 209 कोबरा, 174 सीआरपीएफ के जवान और जिला पुलिस बल द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन के द्वारा मुठभेड़ हुई है. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.

भारी फायरिंग के बीच नक्सलियों के पांव उखड़ गए, और वो जंगल की तरफ भाग निकले. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान में पुलिस के दौरान नक्सलियों का एक बंकर भी ध्वस्त किया गया. पुलिस ने इस बंकर से काफी मात्रा में नक्सलियों का खाने-पीने का सामान बरामद किया है.

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी की एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा और 25 लाख का इनामी नक्सली अजय महतो रेंगरा जंगल में कैंप कर रहा है. सूचना पर कोबरा और जेजे का जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया. जवानों ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू की.

 

इस ऑपरेशन के दौरान जवानों की माओवादियों से मुठभेड़ हुई वहीं सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए वहीं जवानो ने एक कैम्प को ध्वस्त करने सफलता हासिल की. मुठभेड़ की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि दोनो तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है. मुठभेड़ स्थल से पॉलीथिन टेंट -06, पिठ्ठू -02, स्टार लगा हुआ वर्दी-04, नक्सली साहित्य और मेडिकल किट आदि कई सामग्रियां भी बरामद हुई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version