Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में संधारित कार्यवाही की संपुष्टि एवं घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के चिन्हित 6 व्यक्तियों (गुड समेरिटन) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- http://लाठी डंडे और पत्थर से मार कर हत्या करने वाले दो लोगों को आजीवन कारावास, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया

इस दौरान पथ निर्माण विभाग को सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को 10 अप्रैल से पूर्व पूरा करने, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला अंतर्गत बच्चों के सुरक्षित सफर को सुनिश्चित करने के लिए संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण एवं विद्यालयों/महाविद्यालयों में सड़क जागरूकता कार्यक्रम संचालन के निमित निर्देशित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- http://जमशेदपुर कोर्ट गेट नंबर 3 पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा गवाह

विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दौरान शहर में संचालित होने वाले टोटो के ठहराव के लिए विशेष स्थल चिन्हित करने के अलावे शहरी क्षेत्रों में पार्किंग तथा नो पार्किंग क्षेत्र के चिन्हांकन का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आगामी 15 अप्रैल को चाईबासा बस स्टैंड पर ड्राइवर व कंडक्टरों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित करवाने तथा अनुमंडल पदाधिकारी-जगन्नाथपुर को क्षेत्र अंतर्गत विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा वाहनों के परिचालन में अवरोधक के रुप में मौजूद पुराने/सुखे हुए वृक्षों को हटाने एवं सभी क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच चलाते हुए सड़क सुरक्षा के अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश भी दिया गया है.

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले गुड समेरिटन की सूची

राजेश तवारी- अनुमंडलीय अस्पताल-चक्रधरपुर
राजाराम गुप्ता- सदर अस्पताल-चाईबासा
त्रिशानु राय- सदर अस्पताल-चाईबासा
सिद्धार्थ होन्हागा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-खुंटपानी
उदय सुंडी – सदर अस्पताल-चाईबासा
सरोज सिंकू- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-जगन्नाथपुर

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के.राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक(मु.) सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी- पोड़ाहाट-चक्रधरपुर/जगन्नाथपुर, कार्यपालक पदाधिकारी-चाईबासा नगरपरिषद सहित सड़क सुरक्षा समिति सदस्य गण उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version