54 उपभोक्ताओं की समस्याएं हुई सूचीबद्ध, 25 का त्वरित निपटारा
छोटा गोविंदपुर के जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के आग्रह पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा गोविंदपुर हाट बाजार प्रांगण में बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं के त्वरित निदान के लिए एक दिवसीय ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। जिसके सुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष श्री पंकज सिन्हा, कार्यपालक अभियंता श्री आनंद कौशिक , गोविंदपुर क्षेत्र के एस डी ओ चंद्रशेखर, करनडीह के एसडीओ देवाशीस मुखर्जी, अभियंता सहित सहित बिजली विभाग के कर्मी मौजूद रहे। ये कैंप 11 बजे से संध्या 4 बजे रहा जिसमें 54 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनमें से 25 उपभोक्ताओं का शिकायतों का त्वरित निपटारा किया गया।
बिजली विभाग के द्वारा मेला में आने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के उद्येश्य से विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री मंगल कालिंदी ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को उनके घरों में ही दूर किया जाए, जिसके तहत इस ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया है ताकि आम जनता को कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा की बिजली विभाग का यह पहल बहुत अच्छा है जिससे उपभोक्ताओं में जागरुकता आएगी।
उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा की सरकार को फिर से उपभोक्ताओं के ऋण माफी योजना चालू करवानी चाहिए जिससे आम आदमी को लाभ पहुंचे ।
स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने नए बसे बस्तियों में बस्तियों में नए पोल लगाने एवं जर्जर तारों को बदलने का आग्रह किया एवं बहुत जगह जो इंसुलेटेड तार से बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया है उसे चालू करने का आग्रह किया।
कार्यपालक अभियंता श्री आनंद कौशिक ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा के साथ-साथ बिजली के पोल एवं तारों को युद्ध स्तर पर मरम्मतीकरण का आदेश एसडीओ एवं अभियंता को दिया।
इस अवसर पर इस अवसर पर समाजसेवी बी डी राय,रामनवमी सिंह प्रशांत चौधरी, दिनेश सिंह सहित भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।