Chaibasa (चाईबासा) : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में युजी का नामांकन चल रहा है. विदित हो कि युजी में दाखिला लेने का अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. परंतु वैसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं. जिनका नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई हुआ है. उनका नामांकन कॉलेज प्रशासन सीट फुल हो जाने की वजह बताकर नामांकन नहीं ले रहा है. वंही छात्र संघ के सुबोध महाकुड का कहना है कि जब सीट फुल हो गया था तो उस स्थिति में विद्यार्थियों का ऑनलाइन अप्लाई होना ही नहीं चाहिए था. अब विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर चुके हैं और उनका नामांकन नहीं होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने जमकर काटा बवाल, विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित आश्वासन पर माने छात्र


उन्होंने कहा कि खासकर चाईबासा के विभिन्न कॉलेजों में अध्ययन हेतु दूर दराज से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं उन छात्रों को यह जानकारी नहीं होती है कि वह अलग-अलग कॉलेजों में ऑनलाइन अप्लाई करें. लगभग विद्यार्थी किसी एक ही कॉलेज में ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और अब कॉलेज प्रशासन अगर उनका एडमिशन नहीं लेते हैं तो वे सभी छात्र नामांकन लेने से वंचित हो जाएंगे. छात्र संघ इसका पुरजोर विरोध करती है एवं विश्वविद्यालय प्रशासन मांग करती है कि यूजी मे ऑनलाइन अप्लाई किये गये. सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करें. ताकि छात्र छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रख सकें और अपना उज्जवल भविष्य तैयार कर पाए.

इसे भी पढ़ें : http://छात्र हित को लेकर छात्र संघ ने महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, अपनी समस्या से कराया अवगत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version