Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत फेज 7 में जियाडा द्वारा बनाए गए नाला कल्वर्ट को लेकर लघु उद्योग भारती के दो उद्यमी इन दिनों आमने-सामने हैं. संगठन के पदाधिकारियों के मध्यस्था के बाद भी विवाद सुलझाता नहीं दिख रहा है.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 7th फेज इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर से सटे प्लॉट संख्या एफई 36 के आवंटी विकास गर्ग प्लॉट एफई 29 के आवंटी ज्ञान जयसवाल के बीच कल्वर्ट नाला को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. उद्यमी विकास गर्ग के प्लॉट किनारे पूर्व से पानी निकासी के लिए कलवर्ट बनाया गया है. जिसे बंद कर इन्होंने निर्माण कार्य प्रारंभ किया. जिसका उद्यमी ज्ञान जयसवाल ने विरोध किया हैं। विकास गर्ग बताते हैं कि जियाडा द्वारा इनके प्लॉट के जल निकासी के लिए कल्वर्ट बनाया गया था. दोनों उद्यमियों के बीच उत्पन्न हुए इस विवाद को लघु उद्योग भारती के 5 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमडल के समक्ष भी रखा गया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इधर पूरे मामले पर जियाडा के पदाधिकारियों अशोक बिहानी ने कहा है कि दोनों प्लॉट के बीच जो कल्वर्ट है वह सड़क निर्माण के वक्त जल निकासी के लिए बनाया गया था. जो अब उद्यमी विकास गर्ग के प्लॉट में है. इन्होंने बताया कि नक्शा में वहां कोई नाला मौजूद नहीं है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version