Saraikela (सरायकेला) : जिले के राज खरसावां एवं बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के बीच पोटाबेड़ा गाँव के पास मंगलवार तड़के सुबह हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के 24 घंटे बीतने के बाद भी इस मार्ग पर रेल परिचालन बाधित है. जबकि रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा : मृतकों के परिजनों को झारखंड सरकार देगी 2 लाख रुपये का मुआवजा, मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम पर कसा तंज

मंगलवार को घटना के बाद से ही रेलवे द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के बाद रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य किया जा रहा है। रेलवे द्वारा हावड़ा मुंबई रेल लाइन को दुरुस्त करने के बाद थर्ड लाइन का भी मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार देर शाम ट्रैक से रेलवे परिचालन सामान्य हो सकता है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें दो यात्रियों की मौत हुई थी। इस घटना में ट्रेन की 18 बोगियां
बेपटरी हुई थी। जिनमें सर्वाधिक छह बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।

ट्रेनो को किया गया डायवर्ट व रदद्

हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई मेल बुधवार को बदले मार्ग से चलेगी, जबकि मुंबई से हावड़ा मेल मंगलवार को रद्द कर दी गयी. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश जारी हुआ है. इससे 31 जुलाई को शालीमार- मुंबई एक्सप्रेस, संतरागाछी- नांदेड़ एक्सप्रेस, टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर- राउरकेला स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हटिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम पुरुलिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम धनबाद स्पेशल ट्रेन, टाटा- आसनसोल स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस, कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न मार्ग की 28 ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो, पुरुलिया व अन्य मार्ग से टाटानगर होकर अप- डाउन कराने की तैयारी है. जबकि दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश है. इससे विभिन्न राज्यों के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी. बुधवार देर शाम तक राज खरसावां एवं बड़ाबम्बो स्टेशन के बीच दोबारा रेलवे परिचालन कार्य सामान्य होगा।

इसे भी पढ़ें : http://Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हुई बेपटरी, दो की मौत, कई लोग घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version