1

Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता जिला कार्यालय चाईबासा में जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा की तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं जिला प्रभारी मनोज महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Saraikela BJYM Har Ghar Tiranga: “हर घर तिरंगा- तिरंगा यात्रा” के साथ भारतीय स्वाधीनता दिवस मनाने भाजयुमो के कार्यक्रम की तैयार शुरू

बैठक में हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु प्रत्येक मंडल के प्रभारी नियुक्त किए गए। इनमें गीता बालमुचू, जे. बी. तुबिद, हेमंत केसरी, राजश्री बानरा, जवाहर लाल बानरा, चंद्र मोहन तियु, संजय पांडे, राकेश बबलू शर्मा, बड़कुवंर गागराई, प्रताप कटियार महतो, अजीत सिंह, गीता कोड़ा, धीरज सिंह, अमरेश प्रधान, किशोर डागा, गुरुचरण नायक, बसंत प्रधान, आलोक रंजन सिंह, पंकज खिरवाल, दीपक सिंह, मालती गिलुवा, तीरथ जमुदा एवं अशोक षारंगी शामिल हैं.

अभियान के संयोजक प्रताप कटियार महतो ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 13 अगस्त तक जिले के सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 14 अगस्त को चक्रधरपुर नगर में विभाजन विभीषिका के स्मरण में मौन जुलूस आयोजित होगा. वहीं 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और सायं 5 बजे सम्मानपूर्वक उतारा जाएगा.

जिला प्रभारी मनोज महतो ने कहा कि तिरंगा हमारे गौरव और सम्मान का प्रतीक है. कार्यकर्ताओं को समाज के सहयोग से इस अभियान को भव्य रूप देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जाएगा.

मुख्य वक्ता नंदजी प्रसाद ने प्रदेश स्तर से तय कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताते हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. बैठक का संचालन सह संयोजक चंद्र मोहन कस ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक दीपक सिंह ने किया.

बैठक में जे. बी. तुबिद, गीता बालमुचू, मालती गिलुवा, राजश्री बानरा सहित सभी मोर्चा अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

http://Chaibasa News: पीएम के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के आह्वान के बाद पोस्ट ऑफिस में बढ़ी तिरंगे की मांग, चाईबासा पोस्ट ऑफिस से अब तक 11 हजार तिरंगा बिका

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version