Chaibasa :- सेल गुआ तत्वधान में हर घर तिरंगा अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों द्वारा स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा रैली निकाली. डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के वरीय कक्षाओं के बच्चों की उक्त रैली की अगुवाई सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के नेतृत्व में सेल पदाधिकारियों के साथ-साथ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन व सीआईएसएफ के जवान एवं गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव व पुलिस बल के द्वारा स्कूली शिक्षकों के साथ की. आयोजित व संचालित होने बच्चों की राष्ट्रभक्ति रैली में बच्चों के द्वारा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का प्रतीक आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के रूप में मनाया गया एवं स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया कि भारत देश की क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण ही हमें आजादी मिली है.

इस आजादी का महत्व एक सामान्य रूप से लेने के बजाय इसकी वास्तविकता को समझें. वर्तमान परिवेश में आजादी को बचाए रखने हेतु सारे हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरोकर आगे बढ़ने की अपील करने का संदेश दिया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश के महान पुरुषों एवं आंदोलनकारियों को याद कर नारेबाजी की. आयोजित कार्यक्रम में बच्चे हर घर झंडा के लिए अपील किया एवं हाथों में झंडे लेकर एक समृद्ध भारत की पहचान लोगों को दी. स्वतंत्र भारत के सम्मान का प्रतीक तिरंगा को अपने हाथों में लेकर करीब 200 स्कूली बच्चे ने भारत देश की गरिमा एवं महिमा बखान कर आजादी का संदेश दिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version