Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में आजादी का अमृत महोत्सव तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आलोक मे खेल, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तत्पश्चात सांस्कृतिक दलों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा देश भक्ति आधारित थीम पर नृत्य, गायन एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने बताया कि आजादी के 75 वर्षगांठ पूरे होने के अवसर पर समस्त देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान संचालित हो रहा है. उक्त के परिपेक्ष्य में पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत तकरीबन 1,75,000 तिरंगे का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है.

दर्शक दीर्घा में बैठे लोग

उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान जिलेवासी अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण कर इस गौरवान्वित समारोह को हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट कर सकें. सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भाग लेने वाले सभी छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version