Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आज से शुरू हुए एच पी बोधनबाला ट्राफी (सीनियर अंतर जिला एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता) के उद्घाटन मैच में गत वर्ष की उपविजेता टीम पश्चिमी सिंहभूम ने एकतरफा मुकाबले में पाकुड़ को 202 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किया. कल जे एस सी ए ओवल मैदान पर पश्चिमी सिंहभूम का दूसरा लीग मैच जामताड़ा जिला से है. कल अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम जामताड़ा को पराजित कर देती है तो इसका सेमी फाईनल में खेलना पक्का हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- http://21 मार्च से राँची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान में आयोजित “एचपी बोधनबाला ट्राफी” में भाग लेगी पश्चिमी सिंहभूम, की घोषणा

राँची के एच ई सी धुर्वा में स्थित जे एस सी ए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के टास पाकुड़ के कप्तान ने जीता. भारी मौसम को देखते हुए विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कल रात हुई बारिश के कारण दोनों अंपायरों ने 50-50 ओवरों के मैच में कटौती करते हुए 43-43 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया. हलांकि टास जीतकर भी पाकुड़ के गेंदबाज़ भारी मौसम का लाभ नहीं ले पाए और पश्चिमी सिंहभूम के दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों क्रमशः अरविंद कुमार एवं जयप्रकाश राजपूत ने मात्र 8.4 ओवरों में 77 रन ठोक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. इसी स्कोर पर जयप्रकाश चार चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुआ. पाकुड़ को दूसरी सफलता जल्द ही हाथ लगी जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रियांशु श्रीवास्तव को मात्र 9 रन पर चलता कर दिया. परन्तु चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान अनुराग संजय पुर्ति के इरादे कुछ और ही थे. उसने अरविंद के साथ मिल कर तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. 223 रन के स्कोर पर जब अरविंद कुमार का विकेट गिरा तब तक अरविंद ने दस चौकों एवं आठ छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल चुका था. पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 43 ओवर में सात विकेट खोकर 320 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए छः चौकों एवं पाँच छक्कों की मदद से 95 रन बनाए और मात्र पाँच रन से शतक बनाने से चूक गया. अन्य बल्लेबाजों में हर्ष कुमार ने 25 नाबाद एवं कुमार करण ने 14 रन बनाए. पाकुड़ की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी आलोक शर्मा ने की जिसने मात्र 38 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। मो० नसीब आलम को दो सफलता हाथ लगी.

इसे भी पढ़ें :- http://बैल बेचने में हुए विवाद मे हत्या, कोर्ट ने सुनाई 10 हजार जुर्माना के साथ आजीवन कारावास की सजा

जीत के लिए 43 ओवर में 321 रनों का पहाड़ सा स्कोर का पीछा करने उतरी पाकुड़ की पूरी टीम 27.4 ओवर में मात्र 118 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पाकुड़ की ओर से गौरव चौधरी (32 रन) एवं भानु आनंद (19 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी आयुष पाल ने की जिसने मात्र 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. विशाल टी साव को तीन जबकि अजीत कुमार सिंह को दो विकेट हासिल हुए.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी

मैच की समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के अरविंद कुमार को उसके शानदार शतकीय पारी के लिए “मैन आफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार जे एस सी ए के पूर्व कोषाध्यक्ष सह मैच पर्यवेक्षक गोविंदा मुखर्जी ने प्रदान की. इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव असीम कुमार सिंह ने टीम की शानदार जीत पूरे टीम को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि यह टीम आगे मैचों में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version