गम्हरिया: हर -घर स्वच्छ जल पहुंचाने की कवायद को लेकर गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत में बीते एक महीने से ग्रामीणों को आरो ड्रिंकिंग वाटर पिलाए जाने के अभियान को मूर्त रूप दिया गया. यहाँ तारा ड्रिंकिंग वाटर स्टेशन का शुभारंभ किया गया .जिसका विधिवत उद्घाटन कांड्रा ब्रांच बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ललित सिंह ने किया.

इस मौके पर ब्रांच मैनेजर श्री सिंह ने बताया कि हर घर को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया प्रयास सराहनीय है. इन्होंने बताया कि बैंक के माध्यम से युवा, महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बैंक ऋण प्रदान करेगी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार को लेकर कई योजनाओं को चलाया जा रहा है. जिससे जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार पाने के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं. इस मौके पर ड्रिंकिंग वाटर स्टेशन प्रोपराइटर रेणु देवी, नेहा सिंह, भरत सिंह के अलावा अन्य मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version