Jamshedpur (जमशेदपुर) : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में गर्भवती महिला का ऑपरेशन थिएटर के ऑपरेशन करने के दौरान 10 मिनट तक बिजली गुल रहने पर बेड पर पड़ी रही और उतने वक्त उसका रक्त श्राव होता रहा. मरीज और आमजन मानस को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक संस्था अस्तित्व के तत्वाधान में सचिव सह संस्थापक मीरा तिवारी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता कर मांग पत्र सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ‘द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन’ में अस्मिता एलुमनी की हुई बैठक, उपलब्धि सफलता और योजनाओं पर हुई चर्चा


सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बुधवार को रात्रि 10:30 बजे ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने के दौरान 10 मिनट तक लाइन कट गई थी. जिसके कारण गर्भवती महिला बेड पर ही पड़ी थी. इस दौरान प्रबंधन की लापरवाही से कुछ भी अप्रिय घटना घटने की संभावना थी. ओटी में 24 घंटा बिजली सुनिश्चित के अलावे आपातकालीन में जनरेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. ताकि ओटी में मरीज और डॉक्टर को ऑपरेशन करने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े. ओटी के दौरान लाइन कटे जाने पर 10 मिनट तक बेड पर पड़े रहे रक्त श्राव से मरीज की घटना में लापरवाह प्रबंधन सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावे अस्पताल में स्थाई रूप से 24 घंटे पानी सुनिश्चित की जाए और बायोमेट्रिक प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.


सारी बातों से अवगत होने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करवा कर संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करने की आश्वासन दी है.
इस मौके पर मीरा तिवारी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,अस्तित्व की जिलाध्यक्ष अन्नू चौबे, सदस्य ममता चौबे, अमृता, नूतन, मधु,सोनिया बास्के आदि सदस्य मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें : http://मरांग गोमके के सम्मान में 26 जनवरी को जमशेदपुर के लिए कूच करेगी कलाईया, डांगोवापोसी एवं सारबिल के सामाजिक संगठन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version